प्रजापत समाज जालौर द्वारा श्रीपतिधाम समाजोत्थान रथ यात्रा का किया भव्य स्वागत
एक आईना भारत
जालोर
श्रीयादे सेवा संस्थान जालौर के तत्वाधान में प्रजापत समाज जालौर द्वारा श्रीपतिधाम समाजोत्थान रथयात्रा नंदनवन जो कि आज बालोतरा से प्रारंभ होगी जिसके संस्थापक परम पूज्य 1008 श्री गोविंद वल्लभदास जी महाराज का जालौर आगमन होने पर बागोड़ा रोड स्थित श्री बाल हनुमान मंदिर के पास ढोल- ढमाकों के साथ भव्य स्वागत किया गया । जिसमें आहोर सरपंच आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित , आहोर सरपंच सुजाराम प्रजापत , मानवेंद्र सिंह राजपुरोहित , बाबूलाल कुम्हार, श्रीयादे सेवा संस्थान के अध्यक्ष फूलाराम सियोटा , संस्थान के पदाधिकारियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों , महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कन्याओं द्वारा गोविंद वल्लभदास जी महाराज का तिलक कर सामेला किया गया उसी समय समाज की महिलाओं ने मंगल गीत गाये । गुरुदेव ने रथयात्रा की पूरी रूपरेखा बताई और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया । स्वागत में बालिकाओं ने रंगोली भी बनाई । समाजोत्थान रथयात्रा जो बाड़मेर जिले के बालोतरा से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों में जाएगी जिसमें समाज को विकास की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य की लिए ही इस रथयात्रा का शुभारंभ किया गया है । इस पावन अवसर पर हिमताराम आहोर संस्थान के संरक्षक चंपालाल देवड़ा ,गलबाराम आर्य ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर लाल देवड़ा, कोषाध्यक्ष महेंद्र राठौड़ ,प्रवक्ता नरपतलाल आर्य, किशोर देवड़ा, मन्शीलाल सियोटा , ललित देवड़ा , हितेश माल , मनोज देवड़ा , महेंद्र मेवाड़ा , श्याम देवड़ा , मोहन सियोटा, पारसमल राठौड़ , पंच पटेल एवं महिलाओं सहित सैकड़ों जन उपस्थित रहे ।।
Tags
jalore