चांदोरा परिवार के लाभार्थियों ने चढ़ाई ध्वजा



चांदोरा परिवार के लाभार्थियों ने चढ़ाई ध्वजा 

एक आईना भारत 
आहोर 

श्री दामोदरजी महाराज जीवित समाधि मंदिर में ध्वजा चढ़ाई द्वितीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर प्रभातवेला में ढोल बाजे के साथ चढ़ावे के  लाभार्थी परिवार चांदोरा परिवार मीठालाल पुत्र कूपाराम प्रजापत परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई तथा भगवान के अभिषेक के साथ महा आरती का आयोजन हुआ  फिर बाद में महा प्रसादी का आयोजन हुआ इस दौरान गुरुदेव ने ज्ञान की महिमा से सभी को लाभान्वित किया । चांदोरा परिवार ने चढ़ावे की बोलियों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । महिलाओं द्वारा मंगल गीत-गान किया गया ।
और नया पुराने