एबीवीपी प्रांत कार्यसमिति की कार्यकारिणी का गठन





एबीवीपी प्रांत कार्यसमिति की कार्यकारिणी का गठन

जालोर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 56 वा प्रांत अधिवेशन बीकानेर में आयोजित हुआ जिला संयोजक हिनल व्यास ने बताया कि 20 21 फरवरी को विद्यार्थी परिषद का 56 वा प्रांत अधिवेशन दो दिवसीय हुआ जिसमें ध्वजारोहण उद्घाटन प्रस्ताव  सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि हुए  प्रांत अध्यक्ष  बलवीर चौधरी  द्वारा  नई प्रांत  कार्यकारिणी  की घोषणा  की गई जिसमे जालौर से दिनेश सुंदेशा को प्रांत कार्यसमिति सदस्य बनाया गया नगर मंत्री आयुष तिवारी ने बताया कि इससे पूर्व मैं दिनेश छात्रसंघ महासचिव एबीवीपी नगर मंत्री भी रह चुके है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का दो दिवसीय प्रांत अधिवेशन आदर्श विद्या मंदिर गंगाशहर बीकानेर में संपन्न हुआ   क्षैत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर प्रांत संगठन मंत्री पुरणसिंह शाहपुरा प्रान्त अध्यक्ष बलवीर चौधरी प्रांत मंत्री अविनाश खारा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रांत की नई कार्यकारिणी की घोषणा हुई जिसमें आहोर के विजयराज गर्ग मिठड़ी एवम सुमित्रा लखारा को को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। गर्ग 2018 से ओर  सुमित्रा लखारा 2019 विधार्थी परिषद के सम्पर्क में हैं, जिला सह संयोजक प्रवीण गर्ग ने बताया की विजयराज  वर्तमान में आहोर के नगर सह मंत्री एव सुमित्रा लखारा नगर छात्रा प्रमुख का दायित्व निभा रहे हैं। दोनों कार्यकर्ताओ ने कहा कि हम संगठन की अपेक्षा पर खरे उतरेंगे  और संगठन को आप सभी के सहयोग से मजबूत करेंगे।।
और नया पुराने

Column Right

Facebook