द्वितीय वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया





द्वितीय वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया 

एक आईना भारत 
प्रवीण मारु
आहोर

आहोर कस्बे के समीप ऐसराणा पर्वत पर स्थित श्री दामोदरजी महाराज जीवित समाधि मंदिर पांडगरा में द्वितीय वार्षिक महोत्सव एवं ध्वजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें रविवार की शाम को विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन  राज्य सरकार द्वारा जारी कोराना गाइडलाइंस की पालना करते हुए किया गया जिसमें भजन कलाकार मनीष परिहार एंड पार्टी तखतगढ़ ने गणपति वंदना सरस्वती वंदना गुरु वंदना के साथ साथ अपनी वाणी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया गुरुदेव सुखभारतीजी महाराज मठ थावला पर्वतगिरिजी महाराज मठ पांडगरा रतनगिरी जी महाराज मठ देसू के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ मंच संचालन श्रवण कुमार प्रजापत आहोर एवं दिनेश शर्मा आहोर ने किया मुख्य अतिथि के रुप में आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित आहोर सरपंच सूजाराम प्रजापत  हकमाराम प्रजापत  सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान दामोदरजी महाराज की जीवित समाधि मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मीठालाल प्रजापत एवं संचालक समाराम ताराराम मोहनलाल गणेशाराम मोडाराम रमेश कुमार कांतिलाल बगदाराम एवं समस्त चांदोरा परिवार बंधु उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook