*सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित तीन घायल*



रिपोर्ट *दानाराम बोस शेरगढ/जोधपुर*

*सड़क दुर्घटना में पति पत्नी सहित तीन घायल*

शेरगढ :- कॉडला से पठान कोट तक शेरगढ से गुजरने वाली मेगा हाइवे पर सोईन्तरा से पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नी सहित एक पैदल चल रही महिला घायल हो गई।जिन्हे सामुदायिक चिकित्सालय शेरगढ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर रैफर किया गया।
बताया जा रहा है कि बागावास निवासी रमेशकुमार रविवार शुबह बागावास से अपने ससूराल रामनगर जा रहे थे।सोईन्तरा से पास एक महिला अचानक सड़क पर आ जाने से बाइक का सन्तुलन बिगड़ गया।और तीनो गम्भीर रुप से घायल हो गये ।
और नया पुराने