फलोदी पहुचने पर ऊदट का भव्य स्वागत





एक आईना भारत

फलोदी पहुचने पर ऊदट का भव्य स्वागत
 
जोधपुर ग्रामीण/ विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। फलोदी बाबा रामदेव राज्य स्तरीय अवार्ड मिलने के बाद पहली बार एनएच 15 हाईवे पर मुमल सा री ढाणी पहुंचने पर संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह ऊदट का भव्य स्वागत समारोह रखा गया सेवाभावी सोच के साथ 36 कोम को साथ लेकर जोड़ने का कार्य ओम बन्ना टाइगर फोर्स द्वारा लगातार बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है अवार्ड मिलने के बाद पहली बार फलोदी पहुंचने पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजपूत नवयुग मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्रसिंह महेररी व कोबरा गैंग के कार्यकर्ताओं द्वारा उदट का जोरदार स्वागत किया गया वीरेंद्रसिंह महेररी फलौदी में युवाओं की पहली पसंद है हमेशा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले युवाओं को रहने की व्यवस्था को से लेकर पढ़ाई की व्यवस्था तक जरूरतमंद युवाओं को हमेशा साथ व सहयोग देते हैं महेररी माधुसिंह ऊदट के बहुत ही करीबी मित्र हैं सेवाभावी कार्यों में हमेशा फलोदी में अपना अच्छा वर्चस्व रखने वाले साथियों द्वारा बाबा रामदेव राज्यस्तरीय अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर की इस अवसर पर कोबरा गैंग के संस्थापक नेपालसिंह महेररी लोकेंद्रसिंह सोढ़ा पोछीणा कमलसिंह इंदा नेमसिंह धारवी कैलाश पुरी सहित बड़ी संख्या में युवा साथी मौजूद थे उदट ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook