माँ चामुंडा आहोर के दर्शन लाभ को पहुचे परिहार परिवार



आहोर चामुंडा माताजी के दर्शनार्थ पाली से घेवरचंद ओटरमल परिहार परिवार की तरफ से संघ का आगमन हुआ। जिनका स्वागत आहोर ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की तरफ से किया गया। लगभग 60 से 70 लोगो वाले संघ समूह का आहोर स्वर्णकार समाज की तरफ से माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर सम्मान किया गया और महिला शक्ति को साल भेंट कि गई। 
आहोर समाज की तरफ से घेवरचंद, भंवरलाल, सुरेश L., किरण जवेरजंद, रमेश L., सुरेश B. , चंदुलाल, रमेश G,कुशल, हेमंत, अनिल,दिनेश, अशोक, मनीष, प्रकाश एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
और नया पुराने