अनुकृति उज्जैनिया होगी जालौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जालौर ( श्रवण कुमार ) गृह विभाग के आदेश अनुसार पुलिस विभाग में फेरबदल, 48 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया है जिसको लेकर अनुकृति उज्जैनिया जालौर की होगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया पहले पुलिस उप अधीक्षक महिला आयोग जयपुर थी उन्हीं के स्थान पर सत्येंद्र पाल सिंह को लगा गया है ! सत्येंद्र पाल सिंह का जालौर से जयपुर हुआ तबादला राजस्थान सरकार गृह विभाग राज्यपाल के आदेशानुसार शुक्रवार को लगा गया है
Tags
jalore