नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "जुनून सीजन 3 इंडियाज फैशन आइकॉन" के लिए जयपुर में हुए ऑडिशन।






नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "जुनून सीजन 3 इंडियाज फैशन आइकॉन" के लिए जयपुर में हुए ऑडिशन। 

-- मिस, मिसेज व मिस्टर केटेगरी के पार्टिसिपेंट्स ने दिखाया उत्साह।

-- ताज नगरी आगरा में आयोजित होगा पेजेंट का ग्रैंड फिनाले। 

--------------------------------------

राजधानी जयपुर में शुक्रवार को टोंक रोड स्थित दी ब्लैक बॉक्स क्लब में तथास्तु इवेंट सॉल्यूशन की ओर से हर साल आयोजित होने वाले फैशन मॉडलिंग कॉम्पिटिशन "जुनून सीजन 03 इंडियाज फैशन आइकॉन" के लिए ऑडिशन व इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया गया। जिसमें मिस, मिसेज व मिस्टर केटेगरी के मॉडल्स ने भाग लिया और अपने टैलेन्ट व स्किल्स को डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए शोकेस किया। ऑडिशन में भाग लेने आई सभी मॉडल्स का मेकअप इमवेली वाय दीपिका सोनी द्वारा किया गया। मॉडल्स की फोटोग्राफी फैशन फोटोग्राफर अभिषेक सिंघल द्वारा किया गया। 

तथास्तु इवेंट सॉल्यूशंस के डायरेक्टर अनुराग सिंह व मोहित शर्मा ने बताया की इस शो के लिए देशभर में 20 से अधिक शहरों को चुना गया है। जिसकी तहत गुलाबी नगरी जयपुर में आज ऑडिशन लिए गये है। इन सभी ऑडिशन्स के बाद में फाइनलिस्ट पार्टिसिपेंट्स को ग्रैंड फिनाले में टाइटल क्राउन के लिए फाइट करनी होगी। 

एन जी प्रोडक्शन के डायरेक्टर रॉबिन श्रीवास्तव एवं शो के संरक्षक पवन टांक ने बताया कि इस पेजेंट के ग्रांड फिनाले में पार्टिसिपेंट्स के टैलेन्ट को जज करने के लिए सेलिब्रिटी जज के रूप में एमटीवी रोडीज फेम रणविजय सिंघा शिरकत करेंगे। शो का फाइनल ताज नगरी आगरा के एक फाइव स्टार होटल किया जाएगा। जहां 15 प्रतिभागी हर केटेगरी से चुने जाएंगे व उनमें से ही कोई विजेता चुने जाएंगे।

जयपुर में आयोजित हुए इस ऑडिशन में सैलिब्रिटी जूरी पेनल में एक्टर युग चौधरी, इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक, मिसेज इंडिया ग्लैम 2021 स्नेहा राठौड़, मिस इंडिया ग्लैम 2021 ऋशिका मुदगल, फर्स्ट रनरअप मुस्कान कामदार, सुपर डांसर एवं मॉडल रागिनी मौजूद रहे। वहीं चीफ गेस्ट के रूप में अपेक्स स्कूल ऑफ डिज़ाईन  के डीन डाक्टर मौलिक शाह, समाजसेवी पवन गोयल, सेलिब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट एवं इमवेली की डायरेक्टर दीपिका सोनी, द ब्लैक बॉक्स के ऑनर डाक्टर सुंदर अर्जुन गुज़र, डाक्टर रवि चारण, जनरल मैनेजर सोरभ वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हर्षिका पारेख, सुरभि श्रीवास्तव, विशाल मिश्रा, ओमप्रकाश मल्होत्रा, योगेश मोड़ा, यूथ अध्य्क्ष जयपुर सत्यवीर अलोरिया गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे।
और नया पुराने