मैडल जितने पर खिलाड़ियों के खिले चेहरे




मैडल जितने पर खिलाड़ियों के खिले चेहरे

फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति

फुलेरा(निस):- जयपुर में हुई जिला स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में श्री श्याम फिटनेस जोन के 95 भार वर्ग के सब जूनियर खिलाड़ी अमन मारवाल  को  इंक्लिन बैंच प्रेस में गोल्ड मेडल तथा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में भी गोल्ड मेडल मिला इसी तरह 76 किलो भार वर्ग में मनीष कुमावत नहर की ढाणी जूनियर खिलाड़ी है उसको स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के अंतर्गत सिल्वर मेडल तथा इक्लिन  बेंच प्रेस के अंतर्गत सिल्वर मेडल मिला दोनों खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता तथा अपने जिम कोच अक्षय कुमार शर्मा को दिया। वही दूसरी ओर अक्षय कुमार शर्मा 95 किलो भार वर्ग के सीनियर खिलाड़ी के रूप में सिल्वर मेडल इंक्लिन बेंच प्रेस में लगा अक्षय कुमार शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता एवं अपने गुरु प्रदुमन सिंह एवं अपने दोस्तों को दिया। 
दूसरी ओर मुकेश प्रजापत को मिला गोल्ड मेडल वही दूसरी ओर आसलपुर के मुकेश प्रजापत को भी जयपुर जिला स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित  प्रतियोगिता के अंतर्गत  इंक्लिन  लाइन बेंच प्रेस मैं  लिफ्टिंग गोल्ड मेडल मिला  उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने कोच पवन जी कुमावत और अपने माता पिता को दिया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी लेंगे भाग मुकेश प्रजापत, अमन मारवाल, मनीष कुमावत ,अक्षय कुमार शर्मा यह सभी उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी लेंगे भाग।
और नया पुराने