एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति
राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह, मे प्रबन्ध समिति की बैठक।
फरवरी पाली सिटी समिति सदस्यो द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह तथा राजकीय शिशु गृह का निरीक्षण किया गया तथा संस्था मे आवासित बालको से चर्चा की गई। गृह में मिल रही सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली गयी और गृह अधीक्षक कानाराम द्वारा संस्था आवासित बालकों तथा उनको दी जा रही सुविधाओ के बारे मे अवगत कराया गया। समिति सदस्यांे द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस दौरान जितेन्द्र सिंह सोनीगरा सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, वेद प्रकाश आशिया जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, डाॅ. एस.एन. स्वर्णकार, श्री भंवर गौरी, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती दुर्गेश सिन्दल आदि उपस्थित थे।
Tags
pali