आहोर विधायक ने सड़क निर्माण को लेकर सदन में उठाई मांग
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
विक्रमसिह पचानवा
आहोर विधानसभा के विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा क्षेत्र आहोर में सड़क निर्माण को लेकर सदन में मांग उठाई जिसमें गांव गुड़ा इंद्रपुरा से गोगरा (पाली) सीमा तक 4किलोमीटर व कंवला से पेनावा तक 4 किलोमीटर व भोरडा से रातड़ी तक 1किलोमीटर व नोसरा ढाणी से कालोपादर व बाला तक 4किलोमीटर व कंवला से सुगालिया व वलदरा तक 4 किलोमीटर
व जोड़ा से पादरली तक 6 किलोमीटर व मादा भाखरी से मंडला तक 6 किलोमीटर व बिबलसर से देलदरी तक 6 किलोमीटर और डुडसी से आडवाडा तक 3 किलोमीटर दूरी की उक्त सभी सड़को का निर्माण हो इसको लेकर सदन में आवाज उठाई। उक्त सड़को के बनने के बाद आमजन को आवागमन आ रही परेशानी से राहत मिल सकेगी।
Tags
ahore
