मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 13 को मकराना आएंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 13 को मकराना आएंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की किसान महापंचायत में करेंगे शिरकत

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा भी आएंगे

एक आईना भारत / प्रकाश 

नागौर, । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार, 13 फरवरी को जिले के मकराना शहर आएंगे। मुख्यमंत्री गहलोत यहां कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की मकराना में शनिवार की अपरान्ह तीन बजे आयोजित होने वाली किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे। 
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार की दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर रूपनगढ़, अजमेर से प्रस्थान करेंगे और दोपहर तीन बजे मकराना में आयोजित किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे। यहां किसान महापंचायत में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत शाम साढ़े चार बजे मकराना से किशनगढ़, अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। वहीं मकराना में 13 फरवरी को आयोजित होने वाले किसान महापंचायत में राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा भी भाग लेंगे।  सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अजमेर के रूपनगढ़ से रवाना होकर मकराना पहुंचेंगे। यहां किसान महापंचायत में भाग लेने के बाद सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डाॅ. रघु शर्मा शनिवार शाम को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
और नया पुराने