आहोर (जालोर)
आहोर क्षेत्र के शंखवाली गांव के तालाब के पास झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था मे किशोर का शव मिलने सनसनी फैल गई।
वही सूचना पर भाद्राजून थाना पुलिस मौके पर पहुंची
....आपको बता दें कि तेरह वर्षीय किशोर लक्ष्मण कुमार पुत्र कालूराम मीणा जो घर से स्कूल के लिये निकला था जो देर रात घर तक वापस गजर नही पहुंचा।
वहीं परिजनों ने खोजबीन की जिस पर सुबह तालाब के पास शव मिलने जानकारी मिली।
वही सूचना पर जालौर से एएसपी सत्येंद्र पाल सिंह वह डीवाईएसपी हिम्मत सारण भी मौके पर पहुंचे
वहीं परिजनों की मांग पर जोधपुर से FSL टीम व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुँची और छानबीन की गई।
इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आहोर मोर्चरी में लाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया ।
हालांकि परिजनों ने मामले का खुलासा करने की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है और हत्यारो को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए है।
Tags
ahore