खौड छात्रावास की वार्डन लीला मेघवाल ने ऑनलाइन पांच दिवसीय प्रशिक्षण मैं भाग लेकर चुनौतियों पर की चर्चा
पांच दिवसीय जीवन कौशल ऑनलाइन प्रशिक्षण में वार्डन लीला मेघवाल ने की चर्चा
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट द्वारा पांच दिवसीय जीवन कौशल ऑनलाइन प्रशिक्षण मे खौड कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन लीला मेघवाल ने भाग लेकर कोरोना महामारी के दौरान एवं छात्रावास खुलने के बाद आई चुनौतियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। वही ऑनलाइन प्रशिक्षण का उद्देश्य टीचर -वार्डन का जीवन कौशल शिक्षा हेतु क्षमता वर्धन करना था। इस प्रशिक्षण में पाली, राजसमंद के 20 केजीबीवी के 20 वार्डन व टीचर ने भाग लेकर चुनौतियों के बारे में चर्चा की । वहीं पांच दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण मे सहजकताॆ व दक्ष प्रशिक्षक विनीता एवं नैना जोशी ने रचनात्मक व विवेचनात्मक सोच, भावनाओं की अभिव्यक्ति और बाल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संभागीय की समझ बनाई। साथ ही कोरोना महामारी के दौरान व छात्रावास खुलने के बाद आई चुनौतियों पर चर्चा की। साथ ही अब हम सब मिलकर उन समस्याओं को कैसे निजात पा सकते हैं उस पर समझ बनाई, खासकर हॉस्टल में बालिकाओं के लिए हम भय मुक्त व सुरक्षित, सेफ वातावरण निर्माण में हमारी क्या जिम्मेदारी होगी, इसका प्लान बनाया। इसमें पाली समसा के कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने प्रशिक्षण में जुड़कर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया।
Tags
khrokada