कल्याणपुरा में पिरानाथजी महाराज मंदिर जीर्णोद्धार व नवनिर्मित मूर्ति स्थापना महोत्सव 24 व 25 को

कल्याणपुरा में पिरानाथजी महाराज मंदिर जीर्णोद्धार व नवनिर्मित मूर्ति स्थापना महोत्सव 24 व 25 को 



कल्याणपुरा में 24 को रात्रि में होगी विशाल भक्ति संध्या 


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / खौड के निकट कल्याणपुरा गांव में मीणा समाज के संत पीरानाथजी महाराज बगीची के मंदिर जीर्णोद्धार व नवनिर्मित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 24 व 25 फरवरी को होगा । धार्मिक कार्यक्रम को लेकर मंदिर परिसर में तैयारी जोरों पर चल रही है। मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर महंत योगी माता श्री शांतिनाथ महाराज ने बताया कि बताया कि आगामी 24 फरवरी को मूर्ति स्थापना का आगाज सुबह विनायक पूजन के साथ होगा। इसके पश्चात मोबन स्थापना, कलश यात्रा व रात्रि में विशाल भक्ति संध्या का आयोजन होगा।जिसमें सुप्रसिद्ध गायक कलाकार संत कन्हैयालाल एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। वही सुबह में नवनिर्मित मूर्ति स्थापना के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।धार्मिक कार्यक्रम को लेकर रतनाराम मीणा, पुनाराम मीणा, अमराराम मीणा, इंदाराम मीणा, नारायणलाल, नेनाराम,वोराराम,बदाराम आदि तैयारी में जुटे हैं।
और नया पुराने