सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 

21 फरवरी से 8 दिवसीय संत रवीदास जयंती समारोह पर चाकसू में कबड्डी महाकुंभ का होगा आयोजन, 


एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे के मानव ग्रुप इंस्टीट्यूशन में अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं मानव ग्रुप इंस्टीट्यूटशन के निदेशक विकेश खोलिया ने चाकसू में एक प्रेसवार्ता में 21 से 28 फरवरी तक होने वाले 8 दिवसीय संत रवीदास जयंती समारोह को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस समारोह के शुभारंभ पर पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ मुख्यातिथि होंगे। वही, कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। समारोह के अवसर पर कबड्डी महाकुंभ का भी आयोजन होगा। जिसमें 50 से अधिक खेल टीमें भाग लेंगी। आयोजन स्थल मानव महाविद्यालय खेल परिसर जहां सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एससी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के अनुसार यह कार्यक्रम डॉ. अंबडेकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हो रहा है। इस कब्बडी महाकुंभ में भाग लेने वाली सभी विजेता खेल टीमों को बड़ा उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गणमान्य कई अतिथि मौजूद रहेंगे।
और नया पुराने