द्रुत कार्य बल ने किया सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

द्रुत कार्य बल ने किया सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:-  चाकसू उपखंड क्षेत्र के राजकीय बालिका आश्रम छात्रावास भगवतसर कांकरिया के छात्रावास व स्कूल के बच्चों सहित बालिकाओं की कोरोना जांच कराई गई। छात्रावास अधीक्षक कविता सक्रवाल ने बताया कि रविवार को छात्रावास की बालिकाओं व स्कूल के बच्चों की कोरोना जांच करवाई गई। सोमवार को एक छात्रावास बालिका की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार चाकसू दमकल वाहन द्वारा छात्रावास परिसर में सैनिटाइजर किया गया। चाकसू कार्यवाहक सहायक अग्निशमन अधिकारी नानगराम मीणा ने बताया कि हमें जानकारी मिलने पर छात्रावास पहुंचकर संपूर्ण परिसर में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। ड्राइवर कमलेश कुमार शर्मा व फायरमैन बाबूलाल जांगिड़ द्वारा छात्रावास परिसर में अग्नि शामक वाहन द्वारा छिड़काव किया गया। अधीकक्ष ने बताया कि स्थानिय बालिका की पॉजिटिव की रिपोर्ट आने पर उसके परिवार वालों की भी सैंपलिंग ली गई।
और नया पुराने