Fwd: जहाँ कथा होगी वहाँ भगवान जरूर आयेंगे : राधाकृष्ण महाराज



जहाँ कथा होगी वहाँ भगवान जरूर आयेंगे : राधाकृष्ण महाराज 
पाली।
शहर के नागा बाबा बगीची में विश्व हिन्दू परिषद पाली एवं प्रभात फेरी संकीर्तन परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भक्तजनों को संबोधित करते हुए गौवत्स राधाकृष्ण महाराज ने भगवान की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जहाँ कथा होगी वहाँ भगवान जरूर आयेंगे। कथा प्रांगण एक पवित्र स्थान होता है जहाँ सभी भक्तजनों की आस्था व ईश्वर प्रेम का सरोवर होता है। सभी भक्त सौभाग्यशाली है कि वे साथ मिलकर भगवान का स्मरण कर रहे हैं । कथा के शब्दों के माध्यम से भगवान सबके अंतर्मन में पधारते हैं ।
जिस प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए औषधि की आवश्यकता होती है । उसी प्रकार से कथा श्रवण से ईश्वर के ध्यान और और मन में उनकी छवि बनने से आत्मा शुद्ध होती है   ।
विश्व हिन्दू परिषद प्रांतमंत्री परमेश्वर जोशी ने वताया की 
कथा के शुभारंभ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय सदस्य नंदलाल जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि पाली धर्मनगरी है, यहाँ के लोग कथा का महात्म्य समझते हैं इसलिये यहाँ भक्ति की सरिता बहती है। कथा पांडाल में कोविड 19 की पूर्ण पालना की गयी ।   श्रद्धालु मास्क लगाकर नहीं आये उनको स्थल पर मास्क देकर ही प्रवेश दिया। कथा स्थल को भी सेनेटाईज किया।
कथा में कमल गोयल, भगवान सहाय, नन्दकिशोर अरोड़ा, विकास नागोरी, गंगाविशन सारडा, जयनारायण अरोड़ा,
 गोपाल गोयल, ललित दवे, रेणु सारडा, अजीता कंवर, गीता मोदी, दिनेश तिवाडी, लक्ष्मण सिंह, दीप सिंह , दलपतसिह राजपुरोहित, हरवंश दवे सहित भगवद् भक्तजन  उपस्थित थे ।
और नया पुराने