प्रयागराज कुंभ मेले में महामण्डलेश्वर ने किया बसंत पंचमी पर मुख्य स्नान
अखाड़े की परम्परा को निभाते हुए दिखाया तलवार बाजी का प्रदर्शन
यह तलवार गोरक्षार्थ ही चमके यही माँ गंगा से प्रार्थना - महामण्डलेश्वर
एक आईना भारत
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने बसंत पंचमी पर प्रयागराज कुंभ में मुख्य स्नान किया। बसंत पंचमी पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा से नागौर जिले के एकमात्र महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने नागौर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने भक्तों के साथ भारतीय सेना व पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में प्रयागराज कुंभ में गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम तट पर विधिवत् मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य स्नान किया।
मुख्य स्नान के दौरान त्रिवेणी संगम तट पर लाखो भक्तों की भीड़ में महामण्डलेश्वर द्वारा मंत्रोच्चारण से शंखों की ध्वनि के साथ गंगा माँ की भव्य आरती की गई।
मुख्य स्नान के पश्चात् महामण्डलेश्वर ने अखाड़े की परम्परा को निभाते हुए लाखो की भीड़ में त्रिवेणी संगम तट पर तलवार बाजी का प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। इस दौरान महामण्डलेश्वर के सैकड़ों भक्तों व शिष्यों द्वारा चरण-कमलों को गंगा जल से धोकर पाद प्रक्षालन कर व दर्जनों ब्राह्मणों ने चरण वन्दना कर कुमकुम, चावल, पुष्प व मोली अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
Tags
Nagor