श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं महायज्ञ

श्रीदेवनारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं महायज्ञ

एक आईना भारत


कोटखावदा/सुमेर सिंह:- कोटखावदा में चाकसू रोड़ स्थित भगवान देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं श्रीदेवनारायण महायज्ञ में गुरुवार को दुसरे दिन यज्ञाचार्य पं कन्हैया लाल शास्त्री ने गणपति पूजा, वास्तु पूजा, मण्डलों का नित्यार्चन, मूर्तियों का अधिवास, न्यास, महास्नान , विष्णु सहस्त्रनामावली का हवन करवाया, शुक्रवार को मूर्तियों की स्थापना की जाएगी इसके बाद भण्ड़ारे का भी आयोजन किया जाएगा।
और नया पुराने