शिवदासपुरा रिंगरोड़ पर बेकाबू हुई लग्जरी कार हवा में उछली

शिवदासपुरा रिंगरोड़ पर बेकाबू हुई लग्जरी कार हवा में उछली

 एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टला

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना इलाके में रिंगरोड हाईवे पर लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है गुरूवार दोपहर भी तेज रफ्तार से दौड़ती हुई एक लग्जरी कार आचनक बेक़ाबू हो गई।जिसके बाद वह रिंगरोड़ हाइवे से हवा में उछाल मारकर सीधे नीचे कच्ची खाई में चली गई। गनीमत यह रही कि कार ने पलटी नहीं खायी।वहीं समय रहते कार में एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई। मौके पर पहुंचे टोल एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि कार में चालक सहित 7 लोग सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए है हालांकि उनके शरीर पर मामूली खरोंचे आई है.सूचन दूसरी तरफ घटना की जानकारी पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
और नया पुराने