विश्व यूनानी दिवस समारोह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहजहांपुर, अलवर में आयोजित





अलवर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहजहांपुर, अलवर (राजस्थान) के प्रांगण में  विश्व यूनानी दिवस समारोह बड़े  हर्षोल्लास के साथ आज दिनांक 11 फरवरी 2021 को मनाया गया । इस अवसर पर  केंद्र के सभी कर्मचारीगण परिवारों सहित और भारी  मात्रा में मरीज अपने-अपने तीमारदारों सहित  उपस्थित थे । 

              समारोह समापन के अंत में डाॅक्टर प्रीति चौहान, आयुष  चिकित्‍सा अधिकारी,  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहजहांपुर, अलवर ने  विश्व यूनानी दिवस पर प्रकाश डालते हुए  बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय  के तत्वावधान में विश्व यूनानी दिवस समारोह   प्रत्येक वर्ष 11 फरवरी को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। यह युनानी  चिकित्‍सा पर्व दिवस  वर्ष 2016 से  विख्‍यात भारतीय यूनानी चिकित्‍सक हकीम अजमल खां की   जयंती  दिवस को चिरस्मणरीय बनाए रखने हेतु उनकी  वर्षगांठ दिनांक 11 फरवरी को उनके सम्‍मान में यूनानी दिवस के रूप में घोषित किया गया  है ।  विश्व यूनानी दिवस अथवा World Unani  Day उपचारात्मक दृष्टिकोण के जरिए यूनानी चिकित्सा पद्धति की मदद से स्वास्थ्य देखभाल सेवा देने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

समारोह में मुख्य अतिथि उमेश भाया व सरपंच रूपेश यादव उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर डाॅक्टर गजराज सिंह बीसीएमएचओ ने डाॅक्टर प्रीती चौहान की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले पीड़ित मरीजों की देखभाल,  उनको दवा वितरण और उचित चिकित्सा परामर्श के अद्वितीय पुनीत  कार्य  की भूरि-भूरि प्रशंसा की । डा विक्रम यादव, डा महेंद्र टोड़ावत, डा सुदर्शन, डा दीप्ति, डा सरिता, डा इशिता, डा अखिलेश व स्टाफ आशा चौधरी, बी डी यादव, हंसा गुलिया, राकेश चौधरी मौजूद रहे। 

समारोह का आयोजन अजय भारद्वाज निदेशक मधुर फार्मा के सहयोग से किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook