चंपावाडी जैन मंदिर की 20वीं वर्षगांठ 14 फरवरी को
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के मोकलसर रोड पर स्थित चंपावाडी परिसर में स्थित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर, श्री जिनकुशलसूरी दादावाड़ी एवं साध्वी चंपाश्रीजी के गुरु मंदिर की 20वीं वर्षगांठ 14 फरवरी को गच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभ सुरीश्वर जी महाराज की निश्रा में हर्षोल्लास से मनाई जाएगी।
चंपावाडी जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी महेश कुमार नाहटा ने बताया कि श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्री चंपाश्रीजी स्मारक ट्रस्ट मंडल के तत्वाधान में चंपावाडी परिसर में स्थित जैन मंदिर, दादावाडी व गुरु मंदिर में गच्छाधिपति आचार्य श्री जिन मणिप्रभसूरिश्वर जी म. सा. की निश्रा एवं प्रवर्तनी महोदया शशिप्रभा श्रीजी म.सा. धवल यशस्वी विमल प्रभा श्रीजी म. सा. के सानिध्य में 14 फरवरी प्रातः 9:00 बजे सत्तरभेदी पूजन का आयोजन, जैन मंदिर के वार्षिक चढावे की बोलियां, नवनिर्मित स्वागत व प्रवासी भवन का उद्घाटन, भवनों के लाभार्थियों का बहूमान व 12 बजे जिन मंदिर, दादावाड़ी एवं गुरु मंदिर पर कायमी लाभार्थी परिवारजनों द्वारा ध्वजारोहण का आयोजन होगा। दोपहर 12:30 बजे ओसवाल सकल जैन संघ के नवकारसी भोजन का आयोजन होगा। दोपहर 2:00 बजे दादा गुरुदेव के पूजन का आयोजन मंदिर में होगा।
Tags
siwana