अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए लालपुरा में लोगों ने की निधि समर्पित







बालेसर जोधपुर संवाददाता रामसिंह राठौड़।
रामभक्तों ने घर घर जाकर किया प्रेरित 

 अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए 15 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा निधि संग्रह अभियान शुरू किया गया हैं। इसी प्रक्रम में लोगों द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए बढ चढकर दान किया जा रहा हैं। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने 15 जनवरी से धन एकत्र करने का अभियान शुरू किया हैं, जो 27 फरवरी तक पूरे देश भर में चलेगा। इसी अभियान के तहत बुधवार को रामभक्तों द्वारा लालपुरा देचू  में घर घर जाकर लोगों को मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पित करने के लिए प्रेरित किया।  पूंजराज सिंह बाला के अनुसार  जसूराम सुथार, दुर्जन सिंह बाला, मगसिंह बाला, देवीलाल सुथार, मोतीराम सुथार, बांकीलाल सुथार, खुशालराम सुथार, माणकराम/घेवरचंद सुथार, सभी के द्वारा पांच हजार एक सौ रूपये समर्पित किए गए। इसी क्रम में जसूदेवी पत्नी श्रीकिशन सुथार, भंवर सिंह बाला, गंगा सिंह बाला, तथा माधुसिंह बाला के द्वारा एक हजार एक सौ रूपये दिए गए। वहीं खुमानसिंह/नाथूसिंह, राजु सिंह/किशोरसिंह, भैरूसिंह/आईदानसिंह, राजूसिंह/चंदनसिंह, गिरधर सिंह/पन्नेसिंह, तनेरावसिंह/अचलसिंह करनोत रावतगढ़ तथा नरसिंगराम/गोमाराम मंडा, भीखदान/पाबूदान ,पूराराम सुंडू,मूलदान/पाबूदान, इत्यादि ने एक हजार रूपये राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किए। 

*इनका रहा विशेष योगदान*
इस अभियान के दौरान बुधवार को देवीसिंह चांदसमा, बुलिदानसिंह चांदसमा,किशनाराम सुथार, मगसिंह बाला, नरसिंगराम मंडा, दुर्गेश सुथार,इत्यादि का विशेष सहयोग रहा। इनके द्वारा लालपुरा में घर घर पहुंचकर श्री राम मंदिर के लिए ऐच्छिक समर्पण राशि हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook