कल होगा कोरोना वैक्सीन के लिए मॉपअप राउंड





पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति


कल होगा कोरोना वैक्सीन के लिए मॉपअप राउंड




फरवरी पाली सिटी जिले में कोरोना वैक्सीन से वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए 19 फरवरी शुक्रवार को मॉपअप राउंड आयोजित किया जाएगा।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि मॉपअप राउंड में हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर निर्धारित सत्र साइटों पर आकर टीकाकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नजदीकी सत्र साइट पर निर्धारित दिन कोरोना वैक्सीन की प्रथम अथवा दूसरी डोज लेने से वंचित हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंट लाइन वर्कर को पुनः अवसर देने के लिए यह व्यवस्था की गयी है। 
उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार 19 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर एवं हैल्थकेयर वर्कर के लिए जिले के विभिन्न 9 स्थानों पर वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें से बाली ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाली, देसूरी ब्लाॅक में राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल (छात्र) देसूरी, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति सभागार जैतारण, खारची ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खारची, पाली जिला मुख्यालय पर बांगड़ अस्पताल (सखी सेंटर के पास), रायपुर ब्लाॅक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बर में, रानी ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मिटींग हाॅल) रानी में, सोजत ब्लाॅक में राजकीय अस्पताल सोजत सिटी बूथ नंबर एक तथा सुमेरपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किया जा रहा है। इन स्थानों पर कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन के लिए आने वाले कर्मचारियांे व अधिकारियों को उनकी पहचान का सत्यापन करने के लिए आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए वे आधार कार्ड अपने साथ लाएं।  
डाॅ.मिर्धा ने बताया कि ऐसे कार्मिक जो कोविंन सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड है, लेकिन अभी तक उन्होंने पहली खुराक भी नहीं लगाई है ऐसे कार्मिकों का शुक्रवार 19  फरवरी 2021 को  कोरोना टीकाकरण की पहली खुराक के लिए वैक्सीनेशन सत्र आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद पहली खुराक लेने का कोई भी अवसर भविष्य में उपलब्ध नहीं होगा। सीएमएचओ ने वंचित रहे हैल्थ केयर वर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्कर से अपील की कि शुक्रवार 19 फरवरी को अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर अपना टीकाकरण जरूर करवा लें ।
और नया पुराने