सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा उपाय अपनावें-वन एवं पर्यावरण मंत्री





सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़क सुरक्षा उपाय अपनावें-वन एवं पर्यावरण मंत्री

जालोर ( श्रवण कुमार  ) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह गुरूवार को राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के मुख्य आतिथ्य में जिला परिवहन कार्यालय जालोर में सम्पन्न हुआ। समारोह को सम्बोधित करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने सड़क सुरक्षा के संबंध में कहा कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क सुरक्षा के उपायों को अपनाने की बात कही। राज्य मंत्री विश्नोई ने परिवहन व यातायात विभाग द्वारा लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने चलाये गये सड़क सुरक्षा माह के सफलता पर प्रशंसा व्यक्त की तथा विभाग व इस कार्य से जुड़े लोगों की सराहना की। उन्होंने आमजन से हेलमेट लगाने, शीट बैल्ट लगाने, नशा कर गाड़ी नहीं चलाने, सड़क नियमों का पालन करने, बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाने सहित अन्य सावधानियां व नियमों का पालन करने की बात कही। उन्होंने सड़क सुरक्षा व दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जन जागरूकता की शपथ दिलवाई।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने लाईसेंस प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि ड्राईवर को पर्याप्त प्रशिक्षण के उपरान्त ही लाईसेन्स जारी करना चाहिए जिससे उसका व लोगों का जीवन सुरक्षित रह सकें। उन्होंने सड़क सुरक्षा से परिवार की सुरक्षा का महत्व भी समझाया। जिला परिवहन अधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जिले में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह चलाया गया। उन्हांने सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय के विभिन्न विद्यालय, महात्मा गांधी राउमावि, राबाउमावि प्रताप चौक, रामावि राजेन्द्र नगर व केन्द्रीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सड़क सुरक्षा के संबंध में चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान विद्यालयों में आयोजित चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे कुल 21 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया  गया। इसी प्रकार माह के दौरान आयोजित गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवी जिनमें गौरी शंकर, गुड्डुसिंह, भीमाराम, किशन कुमार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अम्बालाल माली, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शिवकुमार खिंचड, कालूराज मेहता, कयूम खान, सुनील शर्मा, रणछोड़ाराम व खेताराम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामगोपाल, व्यवसायी हनुमान खिलेरी,  परिवहन निरीक्षक जितेन्द्र बहादुरपाल, विजेन्द्र सिंह, सहायक लेखाधिकारी बाबूलाल सुन्देशा, पंकज मालवीय, गौतम कुमार, चम्पालाल माली, गिरीश माथुर, भरत सिंह, याकूब खान, ताज मोहम्मद, अम्बालाल माली, गौतम जैन,, मानसिंह सिसोदिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश सोलंकी एवं शैलजा माथुर ने किया।
और नया पुराने