मनोहर अपहरण मामला: मुंबई में हुई महापंचायत ,राजपुरोहित समाज ने भरी हुंकार, सीबीआई जांच की मांग को मांगे सरकार

मनोहर अपहरण मामला: मुंबई में हुई महापंचायत ,राजपुरोहित समाज ने भरी हुंकार, सीबीआई जांच की मांग को मांगे सरकार




एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित मनोहर अपहरण मामले को लेकर 14 फरवरी को मुंबई के काशीमीरा खेतेश्वर आश्रम में महासभा का आयोजन किया गया, जिसको लेकर राज के पुरोहित पिछले 20 दिनो से मुंबई से लेकर सूरत तक लगातार बैठक कर रहे थे मामला हैं मनोहर राजपुरोहित नेतरा गांव का जिसका 23 नवंबर 2016 को फालना से अपहरण हो गया था। इस घटना को चार वर्ष हो गये है 4 वर्ष बाद भी पुलिस कोई सुराग हाथ नहीं लगा है इस महापंचायत में हजारो की संख्या में समाजबंधुयों ने भाग लिया। राजपुरोहित समाज में काफी रोष है क्योंकि 4 वर्ष 3 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस मनोहर का पता नहीं लगा पाई है पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगना बडी असफलता हैं इस मामले में पुलिस पुरी तरह से नाकाम है और अब गहलोत सरकार इस मामले को सीबीआई को सौंपकर पीडित परिवार को न्याय दे। इस मामले में पिछले तीन महिने से 600 से ज्यादा विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों,नेता ,सामाजिक संगठनों द्वारा पत्र गहलोत सरकार भेजे जा चुके हैं पर अब तक गहलोत सरकार ने ना ही पीडित परिवार को कोई आश्वासन दिया ना ही सीबीआई जांच के लिए सिफारिश की। इसको लेकर पुरे समाज में रोष है

क्या है मनोहर अपहरण मामला 

पाली जिले के नेतरा गांव का रहना वाला मनोहर अपहरण 23 नवंबर 2016 को हुआ था। मनोहर सुबह 6 बजे फालना कोचिंग क्लासेस में पढने गया था। स्कूल से पढाई करके 11.30 बजे वापस निकला था कि उसका बीच रास्ते में ही अपहरण हो जाता है उसके बाद नजदीक के सुमेरपुर थाने में एफ आई आर 152 दर्ज करवाई जाती हैं इस मामले को सर्वप्रथम उप अधीक्षक सुमेरपुर के नेतृत्व में जांच शुरु करते हैं अपहरणकर्ता ने 25 लाख की फिरौती की मांग भी करते हैं फिरौती को लेकर मौके पर पहुंचा भी जाता था। उसके बाद भी अपहरणकर्ता पुलिस और परिवार वालो को घूमराह करता रहता था आखिर में राजपुरोहित समाज व जनप्रतिनिधियों के दबाब के कारण जांच सीआईडी को सौंपी जाती है आज भी पुलिस  के हाथ खाली है

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने क्या कहा

पूर्व कैबिनेट मंत्री राज पुरोहित ने कहा कि राजपुरोहित समाज के आराध्य देव संत तुलसारामजी महाराज ने मुख्यमंत्री को सीबीआई जांच के लिए पत्र लिखा उसका भी जवाब सरकार ने जवाब नहीं दिया जिसको लेकर पुरे समाज में रोष है
राज के पुरोहित ने इस महा पंचायत से सरकार को एक महिने का समय दिया है अगर एक महिने के अंदर सरकार सीबीआई को जांच नही दी तो सत्तीश कौम मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
और नया पुराने