*पांचौड़ी व टांकला में मनाई श्री श्रीयादे मां जयंती समारोह*
---------------------------------------
पांचौड़ी में प्रतिभाओं को किया सम्मानित।
टांकला में निकाली कलश यात्रा।
----------------------------------------
एक आईना भारत संवाददाता राकेश प्रजापत
*खींवसर।* खींवसर उपखंड क्षेत्र के पांचौड़ी वे टांकला में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री श्रीयादे विकास सेवा समिति पांचौड़ी व प्रजापति युवा शक्ति संगठन टांकला के तत्वाधान में शुक्रवार को प्रजापत कुमार समाज की आराध्य देवी श्री यादे माता जयंती महोत्सव ह हर्षल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर शुक्रवार को श्रीयादे मंदिर पांचौड़ी में दिन में भव्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया साथी समाज के छात्र छात्राओं को चित्र प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को श्री श्रीयादे विकास सेवा समिति की ओर से सम्मानित किया गया। साथी टांकला मे गुरुवार शाम को श्रीयादे माता मंदिर में भजन संध्या का प्रोग्राम किया गया और सुबह श्री यादे मंदिर से कलश यात्रा डीजे के साथ रवाना करके किशन दास जी महाराज के मंदिर पहुंचकर किशन दास जी महाराज के दर्शन करके वापसी टांकला गांव से कुमारों की ढाणी से होते हुए वापस मंदिर कलश यात्रा लेकर पहुंचे इस दौरान टांकला गांव के प्रजापत समाज के लोगों की बड़ी संख्या में भाग लिया।
Tags
khivsar