गोलिया भिंडा कुआ स्नेहमिलन व भजन संध्या मै उमडा जनसैलाब





एक आईना भारत/बम्बोर
राज बन्ना राजपुरोहित भाटेलाई
गोलिया भिंडा कुआ स्नेहमिलन व भजन संध्या मै उमडा जनसैलाब

जय मां चामुंडा री जय श्री  खेतेश्वर भगवान की कल शाम मां चामुंडा मंदिर प्रांगण में परम पूज्य संत श्री धनाराम जी  और गुरुदेव भोमाराम जी के सानिध्य में बहुत ही भव्य और सुंदर आयोजन किया गया जिसमें हमारे  राजपुरोहित समाज के  विधायक छगन सिंह आहोर सिवाना प्रधान मुकंद सिंह पादरू वाली प्रधान जसराज वाली थानसिंह डोली कल्याणपुर मंडल आरएलपी अध्यक्ष महिलावास सरपंच अशोक सिंह बावड़ी सरपंच भैरू सिंह महामंत्री बीजेपी महामंत्री जोगेंद्र सिंह सिलोर  जसराज  सरपंच रायथल दामोदर सिंह सरपंच आसोतरा विरेनद्रकरण  सरपंच किटनोद किशना राम  देवासी बिठूजा सरपंच और भी गणमान्य लोग मौजूद थे इस प्रोग्राम मैं वाटेरा, वाली ,मंडवारीया, सारीयाना, सिलोरा की ढाना, सवरूपगं सोकड़ा, बारवा डोली कनोडिया इंद्राणा कनाना आसोतरा इन सभी गांवों से पधारे हुए मेहमानों का मां चामुंडा युवा सेवा संघ भिंडाकुआ तहे दिल से आभार व्यक्त करता है इस प्रोग्राम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से देने वाले सभी मेरे बुजुर्गों , युवा साथियो और आयोजन समिति पर इसी तरह आपका आशीर्वाद बना रहा तो इससे भी बेहतर कार्यक्रम करेंगे


Sent from vivo smartphone
और नया पुराने