रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त
एक आईना भारत
प्रवीण मारु
आहोर
गुरुवार को हिन्दू युवा जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्, गौ सेवा अखाड़ा मंडल, तथा अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति महोदय तथा प्रधानमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन उप जिला कलेक्टर तथा आहोर एसडीएम साहब मासिंगाराम को ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गईं । ज्ञापन में बताया कि दिल्ली के मंगोलपुरी में कुछ लोगों ने रिंकू शर्मा के घर जाकर रात्रि में हमला कर हत्या कर दी । परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए। रिंकू शर्मा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्रित कर रहे थे । मांग की गई कि हत्यारोपियों को फांसी तथा रासुका लगाई जाए और उनके परिवार को देश से बाहर निकाला जाए और रिंकू शर्मा के एक सदस्य को सरकारी नोकरी दी जाए। परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए । इस मौके पर हिन्दू जागरण मंच प्रांत मंत्री अनिल जी , प्रांत कोषाध्यक्ष लाल सिंह, थानाध्यक्ष आहोर रेवत सिंह मांगलिया,एबीवीपी नगर उपाध्यक्ष रमेश कुमार टेलर, हिन्दू जागरण मंच नगर अध्यक्ष प्रताप देवासी, अखाड़ा प्रमुख खेताराम सैन,महावीर वैष्णव, सुरक्षा प्रमुख पवन सिंह जी मांगलिया, पपू वैष्णव , प्रवीण देवासी, विक्रम वसेटा, ललित पूरी , श्रवण लखारा, नारायणलाल, डूंगर सिंह मांगलिया, गजेन्द्र सिंह मांगलिया, नेमाराम, छगन माली, शैतान सिंह चौहान,नरपत सिंह पंवार, आशीष सोनी, नाथू सिंह, मनोहर चौधरी,भंवर सिंह , भवानी सिंह, जयदीप सिंह,जीतू,आदि कई और कार्यकर्ता भी शामिल रहें ।
Tags
ahore