एक आईना भारत
पाली सिटी सवांददाता ओम प्रकाश प्रजापति
श्री श्रीयादे माता कथा से जूम उठे भगतजन
प्रजापति महासेना व प्रजापती समाज के सयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को श्रीयादे माता की जयंती महोत्सव कार्यक्रम का आगाज हुआ।महेन्द्र जाजपरा ने बताया कि आज कोराना काल को देखते हुए बहुत कम समय में कार्यक्रम आयोजन किया दोपहर महिला सत्संग हुआ।शाम को भजन मैं भीलवाड़ा से नरेश प्रजापति एव पाली से राकेश प्रजापति सहित अन्य कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए।श्री यादे मंदिर सूरजपोल में शानिवार को सुबह 8 बजे हवन, सुबह 10 बजे महाआरती,11 बजे कलस यात्रा निकाली गई और दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक श्री यादे माता कथा वाचन का कार्यक्रम हुआ । गुजरात से प्रकाश प्रजापति कथा वाचन कि गई । कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ओम प्रकाश मुलेरा ,हितेश वरादणा , कमलेश वरादणा वृन्द ,धर्मेन्द्र हाटवा सहित समाज बंधु जुटे हुए हैं।
Tags
pali