कामधेनु सेना ने दी पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि
देश की रक्षा करने वालों के परिवारों की रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी - कामधेनु सेना
प्रत्येक शहीद देश के लिए है गौरव - राष्ट्रीय महासचिव
एक आईना भारत
नागौर ! कामधेनु सेना के राष्ट्रीय कार्यालय में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि उनके चित्रपट्ट पर पुष्प माला पहनाकर तथा उनके श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर दी गई। कामधेनु सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि आज पुलवामा हमले को दूसरा साल पूरा हुआ है, इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हुए थे, जिन्हें हम किसी भी परिस्थिति में नहीं भूल पाते। इस दिन को पूरा भारत काला दिन (ब्लेक डे) के रूप में मनाता है।
राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सैनिक साधारण नहीं थे जिन्होंने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, ऐसे शहीदों के परिवारों की रक्षा करना भी हम सभी देशवासियों का परम कत्र्तव्य व दायित्व बनता है, क्योंकि इन सैनिकों के कारण ही हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं, इसलिए मातृभुमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद भारतीय संस्कृति का गौरव व आन-बान-शान है।
इस मौके पर कामधेनु सेना के मध्यप्रदेश राज्य प्रदेशाध्यक्ष श्रवणपुरी गोस्वामी, आशाराम सियोल, प्रकाश राव, अशोक ढाका, रामरतन झाड़वाल, सुरेश गहलोत, संजीव पटवा, भैराराम बाना इत्यादि कामधेनु सैनिक उपस्थित थे।
Tags
Nagor