पुखराज राजपुरोहित बने मध्य रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य
एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
सुमेरपुर के निकटवर्ती बसंत निवासी पुखराज राजपुरोहित जो महाराष्ट्र के सावंतवाड़ी व कर्नाटक के बेलगाम में इनका व्यवसाय है !
इनके समाजिक एवं सहकारिता क्षैत्र में सेवा के सराहनीय कार्यों को देखते हुए इन्हें मध्य रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता समिति का सदस्य बनाया गया ! यह समिती में मध्य रेल के महाराष्ट्र कर्नाटक व मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे !
इससे पहले राजपुरोहित महाराष्ट्र व गोवा की टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी पर दो कार्यकाल रह चुके हैं !
राजनीती में सक्रीय राजपुरोहित। निवर्तमान भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं महाराष्ट्र व्यापार आघाड़ी में सक्रीय हैं राजपुरोहित ने बताया कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा !
मध्य रेल केउपभोक्ताओ के हितो को पुरी तरह सुरक्षित रखते हुए उपभोक्ता व रेल विभाग के बिच सार्थक समन्वय बनाने का पूरा प्रयास रहेगा !
राजपुरोहित ने रेल मंत्री व पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया जहां समान्य कार्यकर्ताओ के मेहनत का मूल्यांकन करने की परम्परा जीवंत है !
समाज व राज्य के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने राजपुरोहित को इस नियुक्ती पर हार्दिक शुभकामना व बधाई दी,
Tags
sumerpur