आहोर तहसील दार के विरुद्ध सोशल मीडिया दिखा जबरदस्त जनाक्रोश सभी ने की तहसीलदार को आहोर से हटाने की मांग





आहोर तहसील दार के विरुद्ध सोशल मीडिया दिखा जबरदस्त  जनाक्रोश सभी ने की तहसीलदार को आहोर से हटाने की मांग   

 2 दिन पूर्व भ्रष्टाचार का तहसीलदार पर आरोप लगाकर वकील संघ के अध्यक्ष सुभाष गोमती वाल  भी  चढ गए थे तहसील की छत पर


एक आईना भारत  / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

 आहोर एक शांत और सभ्य नगरी वहां पर लोग 80% रोजगार के लिए राजस्थान से बाहर रहते हैं और 20% लोग गांवों में और शहरों में निवास करते हैं उन लोगों को ना किसी से शिकायत है ना किसी से कोई शिकवा है लेकिन इन दिनों आहोर तहसील कार्यालय का नाम लोगों के मुंह पर है   इसे तीन-चार दिनों से  सर चर्चाओं का बाजार गर्म है और सब जगह से एक ही आवाज निकल रही है  तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार हो रहा है बहुत से कार्य तहसीलदार  हीरसिह चारण तहसील में बैठकर नहीं बल्कि अपने घर से संपादित करते हैं    भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुभाष गोमती वाल तहसील कार्यालय पर चढ़कर भ्रष्टाचार रोकने की मांग कर रहे थे दूसरे दिन सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठ पर खबरें प्रकाशित हुई तब आहोर की जनता ने भी उनके साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा दी जिनमें तीन से चार मामले तो लोगों ने फेसबुक पर पोस्ट की है उस मामलों को हम आपके सामने रख रहे हैं  

1  .  भाद्राजून के भग्गू पटेल ने फेसबुक पर एक  भग्गू पटेल के नाम से आईडी बनाई है उस पर उन्होंने लिखा है कि     जमीन भाद्राजून में   जिसका जोधपुर हाई कोर्ट में केस भी चल रहा है 21 वर्षों से लेकिन एक दिन अचानक आनन-फानन में हीर सिंह चारण ने हमारे घर पर जब कोई रिश्तेदार भी नहीं थे 3 दिन का नोटिस देकर हमारे कच्चे पक्के रहने के मकान दुकान आदि तोड़फोड़ कर हमारी बरसों की मेहनत पर पानी फेर दिया तहसीलदार द्वारा किए गए अचानक कार्य के कारण मेरे माता-पिता की भी मृत्यु हो गई है   क्योंकि यह लोग यह गहरा सदमा झेल नहीं पाए हमारे माता पिता की मौत का कारण आहोर तहसील दार है   

2 ,  फेसबुक पर बनी हुई आईडी के अनुसार भवर  राव सिंगर तहसीलदार से परेशान होकर  बात भी फेसबुक पर लिखी है पर आगे उस पीड़ित ने अपना दर्द बताए हुए बताया कि तहसीलदार हमारे घर पर देवकी में आया था और बोला रावजी जी बा 80 हजार दे दो नहीं तो आपका मकान तोड़ा जाएगा कलेक्टर का आदेश है   फिर तहसीलदार ने बोला कि  आपके गांव देवकी का बड़ा वकील है उसने यह सब किया है   या फिर उस वकील के आगे झुक जाओ


इन बातों से ही स्पष्ट हो जाता है कि कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार रूपी यह जाल गहराता जा रहा है दूसरे भी विभागों में यह भ्रष्टाचार का बोलबाला होगा लेकिन जब तक आम जनता जागरूक होकर आगे नहीं आएगी शासन प्रशासन इस पर कुछ नहीं कर पाएगा


 इनका कहना
 नियमानुसार विभागीय जांच करवा कर कार्यवाही की जाएगी

 हिमांशु गुप्ता
 जिला कलेक्टर जालौर
और नया पुराने