पाली। राजकीय बांगड पीजी महाविद्यालय मे छात्र प्रतिनिधि हरिकिशन सांखला के नेतृत्व मे प्राचार्य का घेराव किया गया।





एक आईना भारत


पाली। राजकीय बांगड पीजी महाविद्यालय मे छात्र प्रतिनिधि हरिकिशन सांखला के नेतृत्व मे प्राचार्य का घेराव किया गया।
छात्र प्रतिनिधि सांखला ने बताया विधार्थीयो को परिक्षा फार्म भरने मे बढ़ी समस्या आ रही है। फार्म भरने की वेबसाइट बंद चालू हो रही है। विधार्थी को समस्या आने से ई-मित्र पर आये दिन चक्कर काट रहे है। 
महाविद्यालय के विधार्थी की समस्या का समाधान नही हुआ दो दिन मे प्राचार्य को सदबुदि दि जाएगी। 
इस मौके पर हरिकिशन, रोहित , भावेश , गौरव , करण , महिपाल , दर्शन , कृष्णा,  रवि , मानवेंद्र,  हिमाशु, सौरव , अशोक , राहुल , अमन, नंदकिशोर , तन्मय, भावना , सुमित्रा, दीपक सहित कई विधार्थी मौजूद थे,
और नया पुराने