कानुनगो संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
जयपुर में 15 फरवरी को पटवारीयो पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के विरोध में मुंख्यमंत्री के नाम आहोर उपखंड अधिकारी मासिंगा राम को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया कि जयपुर में 15 फरवरी को विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ ने शांतिपूर्ण व गांधीवाद तरीके से पैदल मार्च निकाल रहे थे इस दौरान जयपुर पुलिस ने पटवारियों पर कुष्ठाघात तरीके से लाठीचार्ज किया गया। वही पटवारियों द्वारा विभिन्न मांगों को को लेकर ज्ञापन देना था। लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे सरकारी कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया गया ,जिसकी जांच कर दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की ।इस मौके पर नरेन्द्रसिह पचानवा,प्रेमसिह,गेनाराम,रतनलाल,पुनमसिह सहित कई जन मौजुद थे।
Tags
ahore