कीरवा मे बंसत पंचमी को मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर मांगी सुख - समृद्धि
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / कीरवा गांव मे स्थित श्री चुन्नीलाल बोरीदास बाफना राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर मे मंगलवार को बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती मन्दिर मे पुष्प माला व दीप जलाकर पूजा अर्चना कि शिक्षा की माता से मांगी सुख समृद्धि । इस अक्सर पर प्रधानाचार्य राकेश बाबू यादव , सरपंच प्रतिनिधि मगराज चौधरी , पूर्व पचायत समिति सदस्य चौथाराम मीणा , जेठाराम चौघरी , महेशचदसिह , देवेन्द्रकुमार , लालाराम , पर्वतसिह , संजय वैष्णव , मोहित , विरेन्द्र , रमेश चौहान , उषा भाटी , अनिता भटनागर , जयश्री भाटी , प्रमिला विश्नोई कृष्णकुमार समेत विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Tags
khrokada