एक आईना भारत
राजस्थान की भर्तियों में बाहरी अभ्यर्थियों को रोकने की मांग
ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियां हो दूर
जोधपुर ग्रामीण/ विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। सेखाला. श्री क्षात्र पुरुष फाउंडेशन की ओर से आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतियों व शर्तों के सरलीकरण की मांग को लेकर सोमवार को सेखाला तहसीलदार सुमित्रा चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि आर्थिक पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को भी अन्य आरक्षित वर्गों की तरह ही अधिकतम आए छूट न्यूनतम अंकों एवं फीस में छूट दी जाए। विवाहित महिलाओं को प्रमाण पत्र बनाने में पति और पिता दोनों की आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना पड़ रहा है। जिससे यह प्रक्रिया अत्यंत जटिल हो जाती है। इस कारण महिलाओं को केवल पति की आय का प्रमाण प्रस्तुत करने का नियम हो। इन मांगों के साथ ही राजस्थान की भर्तियों में बाहरी अभ्यर्थियों को रोकने व राज्य के मूल निवासियों को वरीयता देने की मांग की गई। ज्ञापन में आरक्षण प्रमाण पत्रों में भी हर साल नवीनीकरण के नियमों में भी छूट देने का आग्रह किया। इस दौरान आमसिंह सेखाला, मोहनसिंह भाटी, महेंद्रसिंह सेखाला, भैरूसिंह बाला, जबरसिंह देवातु, युवराज़सिंह, पप्पुराम दमामी, शेरसिंह, सवाईसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jodhpur