*आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतिया दुर करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*






रिपोर्ट *दानाराम बोस शेरगढ/जोधपुर*

*आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतिया दुर करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन*

शेरगढ :- आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतियां को दुर करने की मांग को लेकर श्री श्रात्र पुरुषार्थ फाउण्डेशन द्वारा सोमवार को उपखण्ड अधिकारी मनोज खेमादा को ज्ञापन सौपा।

आर्थिक पिछड़ा वर्ग आरक्षण की विसंगतियों को दुर करने की मांग करते हुए अमरसिंह ने बताया कि दुसरे आरक्षित वर्ग की तरह अधिकतम आयु व न्यूनतम फिस मे छुट दी जाये।और विवाहित महिला की आय पत्ति की आय को ही माना जाय।आय प्रमाण पत्र की जटीलता को कम किया जाये।पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया जाये।पिछड़ा वर्ग के बच्चो के लिये छात्रवृति शुरु की जाये व छात्रावास बनाये जाये।आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग को राजनैतिक आरक्षण दिया जाये।प्रमाण पत्र बनाने व योजनाओं के लाभ लेने मे दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारीयो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये।

यह रहे मौजूद
छत्रसिंह, अमरसिंह, तनसिंह,श्रवणसिंह तेना, नारायणसिंह, नरपतसिंह, मदनसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे ।
और नया पुराने