जेएनवीयू पूर्व महासचिव ने मानसिक विमंदित बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
संवाददाता किरण राजपुरोहित
जोधपुर
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व छात्रसंघ महासचिव बबलू सोलंकी सैनी ने अपना जन्मदिन आंगनवा मंडोर स्थित मानसिक विमंदित छात्रावास बच्चों के साथ मनाया सोलंकी ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर भरदेश्वर गौशाला में गायों को हरा चारा ,मानसिक विमंदित बच्चों को भोजन, विश्वविद्यालय के दिव्यांग छात्रावास प्रज्ञा निकेतन में छात्रों को फ्रूट वितरित करते हैं ।
इसके साथ सोलंकी ने अपने जन्मदिन पर विश्वविद्यालय के विधि संकाय में प्लांट बैंक में पौधे भी डोनेट किए हैं।
Tags
Jodhpur