कोटखावदा में हुई किसान महापंचायत
एक आईना भारत
कोटखावदा /सुमेर सिंह :- कोटखावदा में शुक्रवार को सचिन पायलट की मौजूदगी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें पायलट सहित लगभग 15 कांग्रेस विधायक नेता उपस्थित रहे इनमें विधायक मुरारी लाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह ,जीआर खटाना ,वेद प्रकाश सोलंकी, मुकेश भाकर ,प्रशांत बैरवा जैसे कई नेता शामिल रहे, किसानो द्वारा सचिन पायलट को हल भेंट किया गया सचिन पायलट ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा आज पूरा देश कृषि कानूनों के खिलाफ खड़ा है पायलट ने कहा कि किसान को भीख नहीं सहयोग और हक चाहिए देश की सरकार को किसानों के सामने घुटने टेकने ही होंगे और यह तीनों काले कानून वापस लेने होंगे और किसानों से हाथ खड़ा करके इन तीनों कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करवाया, इसी मौके पर पूर्व किसान नेता राजेश पायलट की मूर्ति का भी अनावरण किया गया,हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे ,इंद्राज गुर्जर राकेश पारीक ,अमर सिंह जाटव ,वीरेंद्र सिंह विजेंद्र ओला समेत कई नेता मौजूद रहे
Tags
kotkhavada