कस्तूरबा जयंती पर पुण्यतिथि मनाई
गांधी के प्रेरणादायी विचारों के बारे में छात्राओं को बताया
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / खौड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सोमवार को कस्तूरबा गांधी के निर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुण्य तिथि मनाई। इस दौरान वार्डन लीला मेघवाल द्वारा उनके जीवन में हुए प्रेरणादायी विचारों तथा उनके द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन मे दिए योगदान तथा गांधीजी व कस्तूरबा गांधी की जीवनी के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वार्डन लीला मेघवाल, सहायक वार्डन पुजा कुमारी, भगवती, चौथी देवी, सीता कवर समेत बालिकाएं उपस्थित रही।
Tags
khrokada