तेज गति से चलने वाले वाहनों के पुलिस ने काटे चालान

तेज गति से चलने वाले वाहनों के पुलिस ने काटे चालान



पुलिस ने काटे 14 चालान


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / गुंदोज के निकट हाथलाई नेशनल हाईवे पर सोमवार को हाईवे मोबाइल पुलिस ने तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 वाहन चालकों के चालान काटे। कार्रवाई के दौरान हेड कांस्टेबल मोटाराम, घीसुदान चारण, कॉन्स्टेबल रवि कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार, ड्राइवर नरेश कुमार उपस्थित रहे ।
और नया पुराने