श्रीपति धाम नंदनवन से प्रारंभ हुई समाजोत्थान रथ यात्रा
एक आईना भारत
प्रवीण प्रजापत
आहोर
श्रीपति धाम नंदनवन राजपुरा सानवाड़ा सिरोही के पावन उद्देश्य जिसमें अलग-अलग भागों में विभाजित कुम्हार कुमावत प्रजापति समाज को आध्यात्मिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र पर संगठित करना । संपूर्ण समाज को भारतीय सनातन संस्कारों से ओतप्रोत कर सुसज्जित करना समाज के युवा तरुणाई को संस्कार युक्त शिक्षा से संपन्न करना। समाज को तन मन से स्वस्थ तंदुरुस्त प्रसन्न व आनंदमय जीवन जीने के लिए समय-समय पर सत्संग सभाओं का आयोजन करना । समाज को उत्तम स्वास्थ्य एवं अनावश्यक खर्च की बचत के लिए व्यसन मुक्त बनाना समाज में कार्य के प्रति जनजागृत हेतु गांव गांव रथयात्रा लेकर जाना समाज के बच्चे एवं बच्चियों में भारतीय सनातन संस्कारों के निर्माण हेतु संस्कार शिविर का आयोजन करना समाज के होनहार अधिकारी एवं कर्मचारियों के शिविरों का आयोजन करना समाज के कुल पुरूषार्थी सेवाभावी व्यापारियों के लिए शिविर का आयोजन करना । समाज के रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले ही मातृशक्ति माताओं बहनों के शिविरों का आयोजन करना । स्वस्थ शरीर तीक्ष्ण बुद्धि एवं उत्तम विचारों की प्राप्ति हेतु घर-घर में गोपालन करवाना इन सभी दिव्य गुणों से संपन्न समाज को उन्नति के पथ पर ले जाना इन सभी उद्देश्यों के साथ गुरुदेव श्री 1008 गोविंदवल्लभदासजी महाराज के पावन सानिध्य में समाजोउत्थान रथ यात्रा प्रारंभ हुई ।
Tags
ahore