टूटी सड़क, बेहाल जनता, मद मस्त प्रशासन




एक आईना भारत/बम्बोर
राज बन्ना राजपुरोहित भाटेलाई
टूटी सड़क, बेहाल जनता, मद मस्त प्रशासन

शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित भाटेलाई पुरोहितान ग्राम पंचायत को नेशनल हाईवे 125 से जोड़ने वाली भाटेलाई बम्बोर की लगभग 5 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जगह जगह से टूट चुकी है जिससे सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन चुके हैं|सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों को हर समय गड्डो की वजह से फिसलने का डर सताता रहता है तो चार पहिया व बड़े वाहन चालकों को भी गाड़ी में नुकसान की संभावना बनी रहती है|पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के इस दौर में टूटी सड़क की वजह से वाहन मालिकों को गाड़ियों के कम माइलेज  के चलते महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है|
आसपास के दर्जनों गांवों की जनता के लिए खरीददारी का मुख्य बाजार बम्बोर होने के कारण इस सड़क से रोजाना भाटेलाई व आसपास के दर्जनों गांवों के हज़ारों ग्रामीणों को दैनिक जरुरत के सामान लाने हेतु बम्बोर आना पड़ता है लेकिन टूटी सड़क की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|वही प्रशासन ग्रामीणों की इस समस्या के समाधान के लिए बिलकुल भी सक्रिय नजर नही आ रहा है|स्थानीय जागरूक नागरिकों ने कई बार इस टूटी सड़क की पुनः मरम्मत करने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को अवगत करवाया गया था लेकिन प्रशासन अपनी मस्ती में मदमस्त दिखाई दे रहा है|
सालभर में इस सड़क पर दुपहिया या चार पहिया वाहनों की टूटी सड़क के चलते लगभग 10-15 दुर्घटनाए हो चुकी है|क्षेत्र के बीमार नागरिकों व गर्भवती महिलाओं को इस सड़क से इलाज के लिए ले जाना जान जोखिम में डालने के समान प्रतीत होता है|
ग्रामीणों ने समय रहते प्रशासन से सड़क की शीघ्र मरम्मत की गुहार लगाई व समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन भी प्रशासन के खिलाफ करने की योजना बनाने पर विचार कर रहे हैं|



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने