प्रजापत समाज एवं प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने किया भव्य स्वागत




प्रजापत समाज एवं प्रजापति युवा शक्ति संगठन ने किया भव्य स्वागत 

एक आईना भारत 
प्रवीण मारु
आहोर 

श्रीपतिधाम समाजोत्थान रथ यात्रा नंदनवन  सानवाड़ा सिरोही से मंगल प्रस्थान कल सवेरे प्रभात वेला से हुआ । बाड़मेर के बालोतरा से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों में जायेगी । वही आहोर में कुमावत धर्मशाला में ढोल-धमाके के साथ भव्य स्वागत किया गया जिसमें विधायक छगनसिंह राजपुरोहित सरपंच सुजाराम प्रजापत जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत के साथ आहोर प्रजापत समाज एवं प्रजापति युवा शक्ति संगठन के तमाम पदाधिकारीगण सहित सभी ने  रथ यात्रा का भव्य स्वागत ढोल धमाके के साथ माल्यार्पण , पुष्प वर्षा , बालिकाओं द्वारा सामेला करके गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री गोविंदवल्लभदासजी महाराज का एवं रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया । गुरुदेव द्वारा सभी को आशीर्वाद दिया ।  समाज उत्थान रथ यात्रा कल से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों में जाएगी जिसमें समाज के उत्थान विकास की और अग्रसर करने के उद्देश्य के साथ रथ यात्रा का बाड़मेर के बालोतरा से प्रारंभ होकर विभिन्न गांवों में  जाएगी । इस अवसर पर हकमाराम प्रजापत , ईश्वरलाल प्रजापत , हेमाता राम प्रजापत  प्रजापति युवा शक्ति संगठन के नगर अध्यक्ष वागाराम प्रजापत, जवानाराम , भीखाराम प्रजापत , अशोक चांदोरा तहसील अध्यक्ष  शांति लाल प्रजापत बृजेश प्रजापति मीठालाल प्रजापत मोहनलाल प्रजापत  श्रवण प्रजापत सचिव  प्रवीण प्रजापत, शंकरलाल प्रजापत ,जयन्तिलाल , सहित सभी   समाज बंधु उपस्थित रहे ।
और नया पुराने