चाकसू में लोधा प्रीमियर LPL मैच का हुआ उद्घाटन

चाकसू में लोधा प्रीमियर  LPL मैच का हुआ उद्घाटन

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में लोधा समाज नवयुवक मंडल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। जिसमें किरोड़ी लाल लोधा प्रांतीय उपाध्यक्ष महासभा सरपंच प्रतिनिधि किशन लोधा बजरंग लोधा के द्वारा एलपीएल मैच का उद्घाटन किया गया। लोधा समाज में हो रहे एल पी एल मैच में कई जगह की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष लोधा समाज के किरोड़ी लाल लोधा ने कहां की खेल को खेल की की भावना से खेले लोधा समाज को मैच की काफी सराहना भी की इस अवसर पर बाबूलाल लोधा जिला संयोजक  लोधा महासभा, राकेश आर्य कांटेक्टर जेडीए जयपुर, मास्टर छिगा लाल लोधा गंगापुर सिटी, सरपंच शिवरानी लोधा, बृजपाल लोधा मंदिर समिति अध्यक्ष, बजरंग लोधा अध्यक्ष, सतनारायण लोधा, किशन लोधा गणेश मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री अध्यक्ष कल्याण सिंह करण सिंह घनश्याम, रंगलाल मीणा, शिवराज चौधरी, मदन लोधा, महिपाल लोधा, महावीर स्वामी, अंबालाल, भवानी सिंह वेद प्रकाश, राम सिंह, देवी सिंह रामकिशोर लोधा, सत्यनारायण, रवि शर्मा, शंकर, बुद्धि प्रकाश, पूरणमल, भरत, अजय, दयाराम, कमल, मुकेश, सहित कई कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने