*विधानसभा में मनोहर अपहरण प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच के लिए उठी आवाज*

*विधानसभा में मनोहर अपहरण प्रकरण को लेकर सीबीआई जांच के लिए उठी आवाज*




*पूर्व में भी विधानसभा सत्र के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत दो दो बार उठा चुके है इस मामले को*

*4 वर्ष पूर्व फालना कस्बे से 16 वर्षीय मनोहर नेतरा का स्कूल से हुआ था अपहरण इतना लंबा वक्त बीतने के बाद भी मनोहर का कोई सुराग नहीं*

*अपहरणकर्ताओं द्वारा 25 लाख की फिरौती मांगी गई थीं*

*अभी तक राज्य के 15 सांसदों एवं 82 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में पत्र लिखकर की सीबीआई जांच की मांग की है*

*अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुलाकात कर सकता है*

*इस मामले में आज महापंचायत मुंबई के खेतेश्वर आश्रम मे* 

एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

जयपुर    15 वी विधानसभा के सत्र के दौरान राज्यपाल अभिभाषण के वाद विवाद के समय आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सुमेरपुर विधानसभा के नेतरा गांव के 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित जिसका 23 नवंबर 2016 को फालना से अपहरण हो गया था 4 वर्ष 2 माह बीत जाने के बावजूद भी खुलासा नहीं होने पर विधायक ने इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है और इस मामले में राजस्थान सरकार की क्या मंशा है उसका भी जवाब सदन के पटल पर मांगा है विधायक ने सदन में बताया कि इस मामले को लेकर हमने मुख्यमंत्री  को सैकड़ों पत्र लिखें उन पत्रों का भी सही तरीके से जवाब नहीं आया मनोहर जिंदा है या उसे मार दिया गया उसका भी राजस्थान सरकार या राजस्थान पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है   जिससे सीधी सीधी सरकार की लापरवाही सामने आ रही है और उन्होंने विधानसभा के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री  और सरकार से मांग की है  की पूरा मामला राजस्थान पुलिस के बस की बात नहीं है इसलिए इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाने
की मांग की है

आखिर कौन कर रहा है पूरे मामले को मैनेज 

परिवार की किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं आरोपियों ने किस लिए  और तीनो बहने भी हमेशा यही कहती हैं कि हमारी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है फिर हमारे इकलौते भाई को बदमाशों ने किस लिए अपहरण किया है उसका खुलासा होना बहुत जरूरी है नहीं तो कल हमारा भी अपहरण हो सकता है
और नया पुराने