एक आईना भारत
11000 केवी लाइन का तार टूटने से एक घर में जली कई सामग्री
बालेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उटाम्बर राजस्व ग्राम भैरू नगर में शुक्रवार को सुबह ही 11000 केवी की लाइन का तार टूटने से एक घर में काफी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए ग्रामीण भूराराम ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही से 11000 केवी की लाइन और घरेलू कनेक्शन की लाइन को एक ही पोल में लगाने से 11000 केवी की लाइन का तार टूट गया और घरेलू कनेक्शन तार के उपर गिर गई जिससे विद्युत मीटर में आग लगी व ट्यूब लाइट, चार्ज में लगाया फोन, टीवी एलसीडी ,जल गए विद्युत उपभोक्ता भूरा राम ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है
Tags
balesar